HSSC CET Result Date 2025: हरियाणा सिईटी ग्रुप C रिजल्ट यहां से करें चेक, डायरेक्ट लिंक

HSSC CET Result Date 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा आयोजित Common Eligibility Test (CET) 2025 का आयोजन सफलतापूर्वक 26 और 27 जुलाई 2025 को हुआ था। लाखों उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया और अब सबकी निगाहें एक ही बात पर हैं रिजल्ट कब आएगा? अगर आप भी HSSC CET रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे हैं आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं इस आर्टिकल में आपको यह बताया गया है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित CET का रिजल्ट कब आएगा और इसे डायरेक्ट लिंक माध्यम से आप कैसे चेक कर सकते हैं और साथ ही साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी बताइए इसलिए आप सभी से निवेदन है आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें |

HSSC CET Result 2025 : Details

  • परीक्षा तिथियाँ: 26–27 जुलाई 2025।
  • प्रवेश पत्र जारी: 17 जुलाई को HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गए |
  • उत्तर कुंजी (Answer Key): 29 जुलाई 2025 को जारी की गई; इसके बाद उम्मीदवारों को 1 अगस्त तक आपत्ति (objection) उठाने की सुविधा भी मिली थी।
  • अपेक्षित परिणाम समय: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रिजल्ट अगस्त के अंतिम सप्ताह तक घोषित हो सकता है ।
  • PDF और लॉगिन दो रास्ते:
    • PDF मेरिट लिस्ट: सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर या नाम के साथ कट‑ऑफ अंक (category-wise cut‑off), स्कोर आदि PDF में मिलेंगे।
    • ऑनलाइन स्कोरकार्ड: हॉल वेबसाइट (hssc.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करने पर स्कोरकार्ड मिलेगा: नाम, रोल नंबर, अंक, योग्यता स्थिति आदि विवरण सहित।

HSSC CET Result 2025 : ऐसे करे चेक

A. PDF (मेरिट लिस्ट)

  1. HSSC की आधिकारिक वेबसाइट (hssc.gov.in) पर जाएं।
  2. “HSSC CET Group C Result 2025” या “CET Result with Cut Off” जैसे लिंक पर क्लिक करें।
  3. PDF फाइल खुलेगी, जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर/नाम और कट-ऑफ जानकारी होगी।
  4. इसे डाउनलोड कर भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट निकाल सकते हैं।

B. लॉगिन के जरिए स्कोरकार्ड

  1. hssc.gov.in पर जाएं और होमपेज पर “CET Result 2025” लिंक खोजें।
  2. रजिस्ट्रेशन नंबर (या रोल नंबर) और जन्मतिथि दर्ज करें।
  3. लॉगिन करें — आपके स्क्रीन पर स्कोरकार्ड प्रकट होगा, जिसमें नाम, रोल नंबर, अंक और क्वालिफाइंग स्टेटस जैसे विवरण होंगे ।
  4. इसे पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

HSSC CET Result Date 2025 से संबंधित लिंक

HSSC CET Result 2025 Out Soon
HSSC CET Result 2025Download Here
Official Website Click Here

Latest Post

1 thought on “HSSC CET Result Date 2025: हरियाणा सिईटी ग्रुप C रिजल्ट यहां से करें चेक, डायरेक्ट लिंक”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top