UPSC RO ARO Result Date 2025: रिजल्ट तिथि घोषित, जानिए कब तक आएगा रिजल्ट

UPSC RO ARO Result Date 2025 : 27 जुलाई 2025 को जब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने Review Officer (RO) और Assistant Review Officer (ARO) प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया, जिसमें लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए इस परीक्षा की प्रोविजनल उत्तर कुंजी 30 जुलाई 2025 को जारी कर दी गई थी और 5 अगस्त 2025 तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था अब सभी उम्मीदवारों की निगाहें UPSC RO ARO Result Date 2025 पर टिकी हुई है जो की बहुत ही जल्द जारी किया जाएगा UPSC RO ARO रिजल्ट 2025 कब और कैसे जारी किया जाएगा और डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप में रिजल्ट को कैसे चेक कर सकेंगे इन सब के बारे में विस्तार पूर्वक की जानकारियां आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी इसलिए आर्टिकल कोआर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें

UPSC RO ARO Result Date 2025: Overview

चरणविवरण
परीक्षा27 जुलाई 2025 को प्रीहाल परीक्षा
आंसर‑की30 जुलाई 2025 को जारी हुई
रिज़ल्ट की उम्मीदअगस्त अंत से सितंबर मध्य 2025 तक
डाउनलोड स्टेप्सUPPSC वेबसाइट, Results, PDF, रोल नंबर सर्च
आगे क्या करेंपास होने पर मैन्स और टाइपिंग टेस्ट के लिए तैयारी करें
  • परीक्षा: UPPSC ने RO/ARO परीक्षा 27 जुलाई 2025 को दो सत्र में नहीं, बल्कि एकल सत्र (9:30 AM से 12:30 PM) में पूरे राज्य में आयोजित की। इस परीक्षा में 411 पदों के लिए लगभग 10.76 लाख उम्मीदवार शामिल हुए।
  • प्रोविजनल आंसर‑की: आयोग ने 30 जुलाई 2025 को उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी की, जिससे उम्मीदवार अपने उत्तर जांच सकें और अनुमानित स्कोर निकाल सकें।

UPSC RO ARO Result 2025 कब आएगा ?

  • कई परीक्षा मंचों (जैसे Career Power, Jagran Josh) के अनुसार, UPPSC RO/ARO प्रीलिम्स का रिज़ल्ट अगस्त 2025 में घोषित हो सकता है।
  • सूत्रों का कहना है UPSC RO ARO का रिजल्ट मध्य‑सितंबर 2025 तक जारी किया जा सकता है।
  • यानी, यदि हम अगस्त के अंत से सितंबर मध्य तक की अवधि देखें, तो यह “इसी सप्ताह” इतनी उम्मीद जगाती है कि कुछ देर हो सकती है, लेकिन देर नहीं।

UPSC RO ARO Result 2025 कैसे डाउनलोड करें ?

  1. UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ uppsc.up.nic.in
  2. वहाँ “Results” सेक्शन तलाशें।
  3. “Result For Review Officer (RO) & Assistant Review Officer (ARO)” जैसा लिंक दिखेगा — उस पर क्लिक करें।
  4. एक PDF खुलेगा जिसमें क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के रोल नंबर होंगे।
  5. Ctrl+F से अपने रोल नंबर को सर्च करें—देखें क्या हाइलाइट होता है। यदि हाँ, तो आप प्री परीक्षा में सफल हैं।

    UPSC RO ARO Result Date 2025 से संबंधित लिंक

    UPSC RO ARO Result 2025 Available Soon
    Official WebsiteClick Here

    Latest Post

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top