RRB NTPC Graduate Result 2025 : रिजल्ट तिथि, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां यहां देखें

RRB NTPC Graduate Result 2025 : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित NTPC ग्रेजुएट लेवल (CEN‑05/2024) CBT‑1 परीक्षा का इंतज़ार पूरी धड़कन के साथ हो रहा है। परीक्षा 5 जून से 24 जून 2025 के बीच आयोजित हुई थी, और जवाब की हरी झंडी देने वाले ‘आंसर की’ जुलाई के आरंभ में जारी हो चुके हैं अब स्थिति कुछ यूँ है कि अगस्त 2025 में रिजल्ट आने के आसार प्रबल हैं लेकिन क्या यह इसी सप्ताह हो सकता है इन सब के बारे में विस्तार पूर्वक से जानकारियां आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी इसलिए आपसे निवेदन है आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े |

RRB NTPC Graduate Result 2025 Date

जब से आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा संपन्न कराई गई है तब से सभी उम्मीदवार बार-बार गूगल पर यह सर्च कर रहे हैं कि आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा जानकारी के लिए बता दें RRB की ओर से अब तक कोई आधिकारिक तारीख या पुष्ट सूचना रिजल्ट की घोषणा को लेकर नहीं मिली है इस तरह, फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि रिजल्ट “इसी सप्ताह” आएगा। हालांकि कई प्रतिष्ठित सूत्रों ने अगस्त की शुरुआत में रिजल्ट की उम्मीद व्यक्त की है।

RRB NTPC Graduate Result 2025 संभावित तिथि

  • Jagran Josh, Indian Express, Shiksha जैसी शिक्षण वेबसाइटों के अनुसार, RRB NTPC CBT‑1 (ग्रेजुएट) का रिजल्ट अगस्त 2025 में घोषित हो सकता है।
  • NDTV Education के अनुसार, ग्रेजुएट पोस्ट्स के लिए कुल 8,113 रिक्तियाँ हैं और रिजल्ट PDF के रूप में क्षेत्रवार जारी किए जाएंगे, जिसमें सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल होंगे।
  • Indian Express ने भी साफ़ संकेत दिए हैं कि रिजल्ट और कट‑ऑफ के साथ स्कोरकार्ड भी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर उपलब्ध होंगे ।

RRB NTPC Graduate Result 2025 : Overview

घटनातिथियाँ / विवरण
परीक्षा (CBT‑1)5–24 जून 2025
आंसर की + आपत्ति प्रक्रिया1–6 जुलाई 2025
रिजल्ट उम्मीदअगस्त 2025 में संभावित; “इसी सप्ताह” की पुष्टि नहीं
रिक्रूटमेंट रिक्तियाँ (ग्रेजुएट)लगभग 8,113 पद

RRB NTPC Graduate Result 2025 चेक करने का स्टेप

  1. अपने क्षेत्र की RRB की आधिकारिक वेबसाइट (जैसे rrbcdg.gov.in, rrbmumbai.gov.in आदि) पर जाएँ
  2. होमपेज पर “RRB NTPC Graduate Level Result 2025 (CEN‑05/2024)” लिंक देखें
  3. उस लिंक पर क्लिक करें, जिससे एक PDF खुलेगा जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे
  4. PDF में स्वयं का रोल नंबर ढूंढने के लिए Ctrl + F का इस्तेमाल करें।
  5. PDF डाउनलोड करके प्रिंट कर लें — आगे की चयन प्रक्रिया के लिए यह काम आएगा

2 thoughts on “RRB NTPC Graduate Result 2025 : रिजल्ट तिथि, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां यहां देखें”

  1. Namaskar Sar Sar main Mohammed Iqbal Ahmed bol raha hun Sar main physical handicap Hoon sir Mein railway mein बार-बार exam Diya Hai per Sar Mila Nahin qualify ho raha hai railway group Di bhi diya tha maine Do Bar teen bar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top